मसूरी:- कोतवाली मसूरी में आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सत्यापन करने के निर्देश दिए। वहीं भ्रामक प्रचार करने, पर्यटकों के साथ अभद्रता करने वालों पर नकेल कसने को कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने सभी चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक व अपर उपनिरीक्षको के साथ गोष्ठ की । गोष्ठी में उच्च अधिकारियों के दिए गए दिशा निर्देश के संबंध में अवगत कराया कि सभी चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध व्यक्तियो, फड फेरी वाले, मजदूर, होटल व दुकानों में कार्य करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन करेंगे व सत्यापन न कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। वहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये इसके साथ ही सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने व सोशल मीडिया में फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं के संबंध में आम जनता को जागरूक करेंगे। कोतवाल ने पुलिस कर्मियों को पर्यटकों व स्थानीय जनता के साथ विनम्र भाव से पेश आने के भी निर्देश दिए वहीं बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
