बर्फबारी के बाद लालटिब्बा, धनोल्टी व बुरांसखंडा में बड़ी पर्यटकों की संख्या, लगा जाम

मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी में तीसरे दिन भी लगातार लाल टिब्बा क्षेत्र में बर्फबारी होती रही जबकि शहर में अभी तक बर्फ नहीं जमी है जिससे लोगों में निराशा है।
इस बार मसूरी शहर में बर्फ बारी न होने से लोगों में हताशा है जबकि लाल टिब्बा में लगातार हिमपात हो रहा है जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों ने लाल टिब्बा का रूख किया। व बर्फ का जमकर आनंद लिया। लाल टिब्बा के चार दुकान, लाल टिब्बा, आईटीएम, सिस्टर बाजार में जमकर तीन दिनों से बर्फ बारी होने से सड़कों सहित छतों पर पर बर्फ जम गई है जिसका पर्यटक पूरा आनंद ले रहे हैं व हाथी पांव क्षेत्र में भी बर्फ पड़ रही है। इसी के साथ ही धनोल्टी, बुरांसखंडा, व सुवाखोली में लगतार हिमपता होने से बर्फ के ढेर लग गये है व यातायात बाधित हो गया है। जिसे खोलने के लिए प्रशासन ने जेसीबी लगा रखी है।


वहीँ दूसरी ओर बर्फ देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से लाल टिब्बा क्षेत्र में वाहनों का जाम लग रहा है लेकिन पुलिस इस दिशा में ठोस कार्य नहीं कर पा रही है जिस कारण लोगों को घंटों  जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस व्यवस्था लचर नजर आ रही है। मात्र दो पुलिस कर्मी कहां कहां तो वाहनों को लगायेंगे। क्यों कि लाल टिब्बा जाने के लिए एकमात्र मार्ग है और वह भी संकरा होने के साथ वापसी भी उसी मार्ग से होती है जिसके कारण जाम लग जाता है।
विशेष कर घंटाघर से लेकर चार दुकान तक जगह जगह जाम लगने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरूद्वारा चौक से मलिंगार तो तक बससे बुरा हाल है वहां पर वाहनों के आपस में इस तरह लगाने से आम आदमी पैदल भी नहीं चल पा रहा है। रास्ता न मिलने के कारण पैदल चलने वालों को भी जाम के साथ वाहनों के बीच खडें होने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *