मसूरी में शव गृह हेतु भूमि चयन का संयुक्त निरीक्षण किया।

मसूरी:- पर्यटन नगरी में शव गृह की समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित विभागों ने शव गृह के लिए भूमि चयन करने का निरीक्षण किया जिसके तहत पहले एनएच टिहरी बाई पास पर स्थान देखा व उसके बाद उप जिला चिकित्सालय लंढौर परिसर में भूमि चयन करने का निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल पार्किंग के समीप की भूमि को उपयुक्त पाया गया, जिस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी।
मसूरी में शव गृह ऐसे स्थान पर है जो अस्पताल से दूर होने के साथ ही वहां जाने का पैदल मार्ग भी तेज ढलान  होने के कारण शव गृह में पोस्ट मार्टम के लिए शव ले जाना बहुत कठिन रहता है वहीं बारिश के मौसम में तो और अधिक परेशानी होती है व शव के साथ गये लोगों के लिए छत न होने पर उन्हें पोस्टमार्टम के दौरान बारिश में भीगना पडता है। लंबे समय से मसूरी में शव गृह उपयुक्त स्थान पर बनाये जाने की मांग की जाती रही है जिस पर मसूरी के विधायक व प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने इस समस्या के समाधान के लिए एमडीडीए, उप जिला चिकित्सालय व नगर पालिका से उपयुक्त स्थान चयनित करने के निर्देश दिए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके उसी कड़ी में एमडीडीए, नगर पालिका व उप जिलाचिकित्सालय ने संयुक्त निरीक्षण किया। जिस पर पहले एनएच टिहरी बाईपास पर निरीक्षण किया जहां पर एनएच होने व पहाड़ी खडी होने पर शवगृह बनाने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं पाया गया उसके बाद उपजिला चिकित्सालय परिसर में दो स्थानों को देखा गया जिसमें अस्पताल पार्किग के समीप की भूमि उपयुक्त पायी गई। जिस पर सभी की सहमति भी बनी। मौके पर मौजूद उप जिला चिकित्सालय के सीएसएस डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय में दो स्थान चयनित किए गये है उनमें से किसी भी स्थान पर बनाने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के परिसर मे भूमि चयनित करने पर एमडीडीए की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आगे बढाया जायेगा। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि मोहन पेटवाल ने कहाकि लंबे समय से मंत्री गणेश जोशी से शवगृह बनाने की मांग की जाती रही वहीं हाल ही में नगर पालिका चुनाव में भी इस बात को उठाया गया जिस पर एमडीडीए के अवर अभियंता, नगर पालिका व उपजिला चिकित्सालय ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जिसमें बाई पास एनएच व उप जिला चिकित्सालय में भूमि को देखा गया जिस पर अस्पताल के निकट की भूमि को चयनित की गई जिसमें शव गृह के साथ ही पार्किग भी बन जायेगी व शव के साथ आने वाले लोगों के लिए छत भी मिलेगी। इस पर मंत्री गणेश जोशी संज्ञान लेगें। शवगृह नजदीक होने पर चिकित्सकों व लोगों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी इस पर शीघ्र एमडीडीए सर्वे करेगा व शीघ्र इसका निर्माण शुरू करवाया जायेगा। इस मौके पर सीएमएस डा. यतेंद्र सिह, एमडीडीए के अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे, नगर पालिका के वर्काजेंट कमल व प्रीत सिंह राणा, डा. आलोक जैन, डा. अभिनव वैदिक व अस्पताल के प्रबंधक मौजूद रहे।