छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य को कालेज भूमि अतिक्रमण रोकने व चार दीवारी लगाने की मांग की।

मसूरी:- एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन देकर महाविद्यालय की हॉस्टल भूमि पर सड़क निर्माण एवं अतिक्रमण रोकने की मांग की है वहीं कालेज हॉस्टल की भूमि पर बाउंड्री वॉल के निर्माण की मांग की है।
एमपीजी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष मोहन शाही ने प्रधानाचार्य को दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि महाविद्यालय के हॉस्टल की भूमि पर सड़क निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है, जिसका छात्र संघ कड़ा विरोध करता है। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व में भी महाविद्यालय हॉस्टल की भूमि पर अतिक्रमण किया जा चुका है। उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय की भूमि पर किए गये सभी अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय एवं महाविद्यालय हॉस्टल भूमि पर चार दिवारी करवायी जाय ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जा सके। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी दी गई है।