नगर निकाय मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम के समक्ष हुई सुनवाई।

मसूरी:-  नगर पालिका सभागार में नगर निकाय मतदाता सूची में गड़बडी कि शिकायत पर हाई कोर्ट के आदेश पर एसडीएम ने आपत्ति दर्ज किए जाने वाले मतदाताओं व शिकायत कर्ता के समक्ष सुनवाई की। इससे पूर्व पालिका सभागार में जिन लोगों के मतदाता सूची में दर्ज नामों पर आपत्ति  दर्ज की गई  थी, उन्होंने हंगामा किया जिस पर एसडीएम व पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा व सभी को सभागार से बाहर किया जिससे सुनवाई के दोरान कोई दिक्कत न हो। हंगामा होता देख एसडीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की इसके बाद स्थिति सामान्य रही।
नगर पालिका मतदाता सूची में दर्ज नामों पर स्थानीय निवासी यश गुप्ता के आपत्ति जताये जाने पर लोगों ने पालिका परिसर में हंगामा किया व जोरदार विरोध किया व कहा कि उनके नाम जानबूझ कर व्यक्ति विशेष का लाभ पहुचाने के लिए काटे जा रहे हैं जबकि उनके पास पूरे प्रमाण है। इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम डा. दीपक सैनी से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की व अपना पक्ष रखा जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, मनोज गौड, सुरेंद्र सिंह रावत आदि शामिल थे।
वहीं आपत्तिकर्ता यश गुप्ता ने कहा कि मसूरी नगर पालिका मतदाता सूची में पिछले चुनाव के समय की मतदाता सूची व अब की सूची में भारी अंतर है जिस पर आपत्तियां दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे है जो आस पास के गांवों में रहते है व वहां भी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और यहा भी है, ये लोग केवल मसूरी के मतदान को प्रभावित करने आते हैं। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि राजनैकि द्वेष भावना से मतदातओं पर आपत्ति कर रहे है आज से पूर्व किसी भी व्यक्ति ने मतदाता सूची पर आपत्ति नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम से भी वार्ता की जिस पर मतदातासूची में चढे नामों जिनके गांव में है कटवाने के लिए दस दिन का समय मांगा गया है। लेकिन अगर उसके बाद भी मतदाता सूची ने नाम काटे गये तो आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव मतदाता सूची में दर्ज करीब दो हजार नामों पर आपति दर्ज की गई है जिस पर हाई कोर्ट के आदेशानुसार सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम अन्य स्थलों व गांवो की मतदाता सूची में दर्ज है अगर वह वहां मतदाता नहीं रहना चाहते तो यहाँ के मतदाता बन सकते है। उन्हें अपनी पंचायत की मतदाता सूची ने नाम कटवाना होगा अगर पंचायत में नाम रखना चाहते हैं तो यहां से नाम कटवाना होगा। इसके लिए 10 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज वार्ड नंबर 3,4 और पांच नंबर की मतदाता सूची की सनी की जा रही है। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह और वार्डों के बीएलओ मौजूद रहे।