राज्यसभा सांसद ने कहा कि निकाय चुनाव में मसूरी सहित पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत सुनिश्वित।

मसूरी:-  नगर पालिका चुनाव मे भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी के समर्थन में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लंढौर गुरूद्वारा चौक के शहीद भगत सिहं चौक तक जनसंपर्क किया व दुकानदारों व राह चलते लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया।
गुरूद्वारा चौक से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया व शहीद भगत सिंह चौक पर समापन के बाद एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश में भारी जन समर्थन मिल रहा है ,जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व धामी जी के कार्य से प्रभावित है व जनता का मत है कि राज्य में त्रिपल इंजन की सरकार बने जिसके लिए भरपूर आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती गंभीरता से लेती है व चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि वह मसूरी में भाजपा के लिए निवेदन करने आया हू कि भाजपा की नीति, नियत व नेतृत्व को देखते हुए भरपूर विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को अपना मत दे ताकि शहर का विकास तेजी से हो सके। इस अवसर पर उन्होंने अध्यक्ष सहित सभासदों के लिए भी जनता से समर्थन मांगा। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, राज्यमंत्री व मसूरी प्रभारी प्रकाश पंत, अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी, धन प्रकाश अग्रवाल, लंढौर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी निर्मला अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अवतार कुकरेजा, अनीता सक्सेना, वैभव तायल, विरेंद्र राणा, बबीता मित्तल, धर्मपाल पंवार, रजत अग्रवाल, सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।