जनता का मिल रहा अपार समर्थन मसूरी में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार।

मसूरी:- नगर पालिका में चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार निश्चित ही भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है जिस तरह जनता का प्यार व आशीर्वाद उन्हें घर घर जाकर मिल रहा है उससे लगता है कि भाजपा मसूरी में एक बार फिर स्थानीय निकाय चुनावों में परचम लहरायेगी।
उन्होने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसके लिए उनकी आभारी हूं व जिस तरह से जनता समर्थन कर रही है उसे 23 जनवरी को मतदान मे तब्दील किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में अनेक समस्यायें है जिसमें पार्किग, सड़को, शिक्षा व स्वास्थ्य प्रमुख है वह बोर्ड में आने के बाद सभी पर कार्य करेंगी व मुहल्ला पार्किग बनायेंगी, अस्पताल की हालात सुधारेंगी व सडको की दशा सुधारने का प्रयास करूगी।  इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी सभी प्रत्याशियों में सबसे सक्षम है, उन्हे राजनीकि का गहरा अनुभव है व स्वय निर्णय ले सकती है उन्हें कोई रिमोट नहीं चलायेगा। उन्हानें कहा कि जनता उन्हें पंसद कर रही है, अच्छी वक्ता होने के कारण लोगों का विश्वास बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में भाजपा का बोर्ड रहा उस समय जो विकास कार्य किए उन्हें आज सभी याद कर रहे है लेकिन गत दस वर्षों में शहर में कोई कार्य नहीं किए गये जिसके कारण जनता का मन भाजपा के पक्ष में बन रहा है। भाजपा बोर्ड ने युवाओं को रोजगार दिया पहली बार मसूरी में नगर बस सेवा चलाई गई, मालरोड से घोडों का संचालन बंद कराया, ईको टैक्स लगाया जिससे विकास कार्य किए गये। इस अवसर पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस चुनाव में जनता का भाजपा को व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी की जो समस्यायें है उनका समाधान किया जायेगा व उन पर भरोसा है कि वह इस दिशा में कार्य करेंगी। उन्होने कहा कि मीरा सकलानी राजनीतिक रूप से परिपक्व है तथा मंत्री गणेश जोशी व मुख्य मंत्री से सीधे संवाद कर शहर का विकास करने में सक्षम है यहीं कारण है कि जनता का उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी में अव्यवस्था होने के कारण पर्यटन प्रभवित हो रहा है इस दिशा में वह कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त है कि मसूरी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।