निर्मला इण्टर कॉलेज,मसूरी में 72वाँ वार्शिकोत्सव बडे धूमधाम व बडे उत्साह के साथ मनाया गया।

निर्मला इण्टर कॉलेज,मसूरी में 72वाँ वार्शिकोत्सव बडे धूमधाम व बडे उत्साह के साथ मनाया गया। इस उत्सव का मुख्य उद्देष्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय षिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री डा0 श्री धन सिंह रावत जी रहे।
सर्वप्रथम माननीय षिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री डा0 श्री धन सिंह रावत जी, विद्यालय के प्रबन्धक ब्रदर बाबू वर्गीस, प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोंस तिर्की, सेंट जार्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेष अमलानाथन जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस वार्षिक उत्सव का मुख्य विशय है ‘‘जहॉ चाह वहॉ राह ‘‘ पर आधारित एक नाटक। इस नाटक के अन्तर्गत सभी छात्र-छात्राओं द्वारा वन्दना, गायन, नृत्य आदि रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इस विशय का मुख्य उद्देष्य है कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक प्रयास जरूरी है।

विद्यालय में प्रतिवर्श सदनवार प्रतियोगिताऐं की जाती है जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सदन को पुरस्कृत किया जाता है। जिसमें इस वर्ष137 अंक के साथ  गाँधी सदन प्रथम स्थान पर रहा व 127 अंक के साथ षास्त्री सदन द्वितीय स्थान पर रहा।  विद्यालय का कक्षा 12 व कक्षा 10 का परिशदीय परीक्षा परिणाम इस वर्श षत प्रतिषत रहा। जिसमे 400 से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओंको विद्यालय द्वारा धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई। कक्षा 12 की कु0 ऐहतेशाम अंसारी ने 83.2ः कु0 यूसरा 80.8ः एंव कक्षा 10 की कु0 खुशी चौहान ने 80.8ः प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन किया। इसके पष्चात जो अध्यापक अध्यापिकाएं विद्यालय में षत प्रतिषत उपस्थित रहते हैं उन्हें भी विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया है जिसमंे श्री नौषद आलम, कु0 पूजा, श्रीमती मंजू थापा, श्री सत्ये सिंह पयाल, श्रीमती मनीशा धनाई, षकुन्तला चमोली, श्रीमती आरती चौहान एवं श्रीमती राजेष्वरी थपलियाल आदि रहे।  इस वार्षिक उत्सव को विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोंस तिर्की व विद्यालय के प्रबन्धक ब्रदर बाबू वर्गीस के नेत्तृव में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त षिक्षकगण एवं कर्मचारी वर्ग का सहयोग रहा। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, गणमान्य पत्रकार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।