कैलाश व श्रवण लीला के साथ बंगशील में राम लीला का मंचन शुरू।

मसूरी:-  कैलाश लीला व श्रवण लीला के सुंदर मंचन के साथ बंगशील देवलसारी में भव्य रामलीला का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रियंका देवी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
पहाड़ों की रानी मसूरी के समीपी जौनपुर क्षेत्र के मनमोहक पर्यटक व तीर्थाटन बंगशील देवलसारी में मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम की चौदह दिन की लीला का मंचन का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कमेटी के सचिव पूर्व प्रधान महावीर सिंह राणा व निवर्तमान प्रधान जयदेव गौड़ ने बताया कि इस बार की रामलीला में क्षेत्र के कई जाने माने कलाकार रामलीला में प्रतिभाग करके कई पत्रों के अभिनय करके चारचाँद लगाने का काम करेंगे, उन्होंने बताया कि इस रामलीला में स्थानीय स्तर पर अपर पालिगाड़ क्षेत्र के सभी लोगों के सहयोग से समिति का गठन किया गया जो प्रति वर्ष प्रभु राम के आयोजन का कार्यभार देखेगी,  रामलीला को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रामलीला के मंचन का सीधा प्रसारण केदार टीवी के माध्यम से देश विदेश में बैठे राम भगतों  तक पहुंचाने का काम किया जायेगा, वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मंचों से गांव की प्रतिभाओं को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका भी मिलता है, इस मौके पर समिति के संरक्षक डा0 बीरेंद्र दत्त नौटियाल , चंद्रसिंह रावत, प्रेमसिंह राणा, शांति प्रसाद गौड़, निर्देशक  कमलकिशोर नौटियाल, समिति अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह पंवार , कोषाध्यक्ष महिपाल राणा, जगत सिंह राणा, महिपाल पंवार, गोबिंद राणा, दिलमणी गौड़, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।