रोबुस्ट संस्था रन फॉर मैन दौड व सम्मान समारोह आयोजित करेगी।

मसूरी:- सामाजिक संस्था रोबुस्ट वर्ल्ड आगामी बीस अप्रैल को रन फॉर मैन दौड का आयोजन करेगी जो मसूरी से देहराूदन तक होगी। वहीं संस्था की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों की याद में 24 अगस्त 25 को आनरेरी अवार्ड समारोह चार का आयोजन किया जायेगा जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।
एक होटल के सभागार में आयोजि पत्रकार वार्ता में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था लगाातार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रही है, जिसका लाभ लोगों सहित समाज को मिलता आ रहा है। इस बार गत वर्ष की भांति 20 अप्रैल को मसूरी से देहराूदन तक रन फॉर मैन का आयोजन किया जा रहा है, जो पुरूष वर्ग के स्वाभिमान व उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए आयोजित की जा रही है। वहीं संस्था हर वर्ष की भांति चौथी बार सम्मान समारोह का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है, जो आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद को ताजा रखने के लिए किया जाता है, जिसके लिए हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे लोगों से नामांकन लिए जा रहे है, या कोई भी जो समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्तिगत व संस्था के माध्यम से अच्छा कार्य कर रहे है, वह सम्मान के लिए नामांकन कर सकते है। नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसका लिंक भी संस्था के सोशल मीडिया हैंडलर पर जारी किया गया है ताकि उसमें नामांकन करवाया जा सके। सम्मान समारोह देहरादून में आगामी 24 अगस्त 2025 को आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर रोबुस्ट संस्था के अध्यक्ष शुभ विश्नोई ने कहा कि सम्मान समारोह स्वतंत्रता सेनानियों की याद में किया जा रहा है वहीं सोशल सर्विस यूथ अवार्ड भी आयोजित किया जायेगा जो स्कूलों में कार्यक्रम करेंगे उनकी प्रतियोगिताएं करेगे जिसमें देश की स्वतंत्रता मुख्य विषय होगा, वहीं सम्मान समारोह उन लोगों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में समाज व देश के लिए योगदान दिया है, वहीं रन फॉर मैन, पुरूषों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो पुरूषों की आवाज को उठाने के लिए किया जा रहा है, संस्था का मानना है कि समाज में अधिकतर कार्य महिलाओं के लिए किया जा रहा है, ऐसे मेें पुरूषों के लिए भी कार्य करने के लिए दौड का आयोजन किया जा रहा है।