
यह दिवस आयरिश संत सेंट पैट्रिक की याद में मनाया जाता है। यह त्योहार धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार के रूप में संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। अन्य देशों की भाँति भारत में भी आयरिश ब्रदर्स ने छात्रों की उत्तम शिक्षा हेतु शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की। सेंट जॉर्ज कॉलेज भी उन्हीं प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। आयरलैंड की भाँति यहाँ भी सेंट पैट्रिक डे उसी हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष आयरिश ब्रदर पैट्रीशियन ब्रदरस् सोसायटी भारत में अपनी सेवा के 150 वर्ष पूरे करने जा रहे है, जिसके कारण यह दिन और भी खास हो जाता है। इस अवसर पर कक्षा आठ के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सेंट पैट्रिक के जीवन को दर्शाती झाँकी, कविता व लघु-नाटिका सभी के आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत व नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल भटट ने कहा कि विद्यालय के सभी छात्र भाग्यशाली हैं जो ऐसे विद्यालय में पढ़ रहे हैं जो कि चारों तरफ हरियाली से घिरा है वरना ग्लोबल वार्मिंग और धड़ाधड़ पेड़ों के कटान के कारण गर्मी इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि पहाड़ पर उगने वाले बुरांश के फूल समय से पूर्व उगने शुरु हो गए हैं। हमें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा। उन्होंने कहा हमारा स्वप्न चाँद और मंगल पर कालोनी बनाने और प्रयोगशाला स्थापित करना है जोकि वर्ष 2060 तक पूर्ण होने की संभावना है। तब सौर उर्जा का प्रयोग होगा और धरती पर जंगलों का कटना बंद हो जाएगा और यह फिर से हरी-भरी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने छात्रों को देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें किसी न किसी रूप में समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। विद्यालय के विषय में बात करते हुए भट्ट काफ़ी रोमांचित नज़र आए। उन्होंने कहा कि वे जब भी यहाँ आते हैं उनकी पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं और वे अपने अगले जन्म में भी इसी विद्यालय में पढ़ना चाहेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने अपने संभाषण में कहा कि किस प्रकार एक सोलह वर्षीय साधारण बालक पैट्रिक, ईश्वर में अटूट आस्था और विश्वास रखते हुए, प्रभु के आदेश से सेंट पैट्रिक बना और ईश्वर के शांति और प्रेम के संदेश को पूरे विश्व में फैलाया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत झाँकी, लघु-नाटिका, गीत व नृत्य की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में सेंट जॉर्ज कॉलेज के सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार व विद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।