मसूरी:- पर्यटन विभाग मसूरी ने राजस एअरो स्पोर्टस व स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से सर जार्ज एवरेस्ट में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें जार्ज एवरेस्ट हाउस व उसके आसपास के क्षेत्रों से कूडा एकत्र किया गया।
पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता अभियान में राजस एअरो स्पोर्टस एवं स्थानीय दुकानदारों ने सहयोग किया व क्षेत्र के आसपास से कूडा एकत्र किया। पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी हीरालाल ने बताया कि विभागीय स्तर पर मसूरी के जार्ज एवरेस्ट में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें आठ से अधिक बोरे सूखे कूडे को एकत्र किया गया। यह अभियान हाथी पांव से सर जार्ज एवरेस्ट तक चलाया गया साथ ही रोड की सफाई भी की गई। उन्होंने बताया कि कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद को दिया जायेगा। इस मौके पर राजस एअरो स्पोर्टस जार्ज एवरेस्ट के प्रबंधक अजय दुबे, केश्व चंद्र, सहित जार्ज एवरेस्ट व पर्यटन विभाग के कर्मचारी व दुकानदार आदि शामिल रहे।

