मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय विद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री व पर्यावरणविद डा. कल्याण सिंह रावत मैती, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, कल्चरल को-ऑर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व चारों सदनों की हाउस मिस्ट्रेस, हाउस मास्टरस् व कैप्टन ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सभी सदनों के कप्तानों ने स्वस्थ वातावरण में टीम भावना के साथ प्रतिस्पर्धा की शपथ ली।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कल्याण सिंह रावत ”मैती” ने सांस्कृतिक महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लिए शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन इंडियन और वेस्टर्न सोलो, इंडियन और वेस्टर्न ग्रुप सिंगिंग, आर्केस्ट्रा, डम शराड, क्वीज़ डिविजन 1, 2, 3 व 4, स्पैल बी व डिविजन 2, 3 व 4 के लिए फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में शुभोजीत सरकार, मोली भट्टाचार्य, इरफान शेख, अमोस डिवैसी, विमर्श पंडित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. कल्याण सिंह रावत ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि सेंट जॉर्ज कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी प्रोत्साहन दिया जाता है। जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, कल्चरल को-ऑर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, सीनियर कोओर्डिनेटर मार्क गोंजालविस, व भवनेश नेगी के दिशा निर्देशन में पहले दिन की प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई।
