मसुरी-पिक्चर पैलेस से मेसानिक लाँज रोड पर नगरपालिका परिषद द्वारा बनाए जारहे डिवाइडर का विरोध शुरू हो गया है।सौंदर्य करण के तहत एंटिक पोल लगाने का कार्य पालिका परिषद द्वारा किया जा रहा है।
स्थानीय दूकानदारों का कहना है कि डेढ फिट चोड़े डिवाइडर से आने वाले समय में जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा
गोरतलब है कि नगरपालिका परिषद द्वारा पिक्चर पैलेस से मेसानिक लाँज तक एंटिक बिजली के पोल लगाये जा रहे हैं जिससे सौंदर्य करण के साथ साथ रात्री मे अन्धेरे से भी निजात मिलेगी किन्तु डिवाइडर की चोड़ाई अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों मे जाम की स्थिति को लेकर भय बना हुआ है।इस संबंध में पालिकाध्यक्ष का कहना है कि पोलो की मजबूती के कारण डिवाइडर की चोड़ाई बढाई गई है यदि भविष्य में कोई असुविधा होती है तो पूर्व की स्थिति बनाई जा सकती है।