मसूरी :-जल जंगल और जमीन की लड़ाई को धरातल पर लड़ने वाली उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक मसूरी स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुई जिसमें मसूरी इकाई का गठन किया गया। अध्यक्ष पद पर नीतीश उनियाल, महासचिव कीर्ति कडारी व कमल भंडारी को संरक्षक नियुक्त किया गया।
गांधी ध चौक स्थित होटल विष्णु पैलेस के सभागार में आयोजित बैठक में यूकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए कार्यकारणी का गठन किया गया है। कहा कि तांडव रैली में राज्य के सभी संगठनों का अपार जनसमर्थन मिलने से यूकेडी को नई ऊर्जा मिली है। मूल निवास, भू कानून के मुद्दे पर यूकेडी लड़ाई जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव यूकेडी की दशा और दिशा तय करेगा।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नीतेश उनियाल ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर के युवाओं को रोजगार, आवासीय समस्या, पार्किंग, सीवर, पेयजल सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना रहेगी। बताया कि यूकेडी आगामी नगर निकाय चुनाव में सक्रियता से भाग लेगा व निवर्तमान बोर्ड द्वारा व्याप्त घोटालो को जनसमर्थन के माध्यम से उजागर किया जाएगा। शीघ्र ही नगर कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।
इस मौके पर यूकेडी के निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केंद्र सिंह तोपवाल, प्रमिला रावत, प्रदीप भंडारी, जबर सिंह पावेल, सनी भट्ट, गोविंद प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे। क्षेत्रीय पार्टीयो के प्रति लोगों का झुकाव हालांकि बढा है आने वाले समय ही बतायेगा कि चुनाव के समय जनता क्षेत्रीय पार्टीयो को कितना समर्थन देते हैं। निश्चित ही युवा शक्ति के आने से क्षेत्रीय दलों की ताकत तो बढ़ेगी ही।