मसूरी:- हिमालयन एजुकेशन लिटेरेसी प्रोजेक्ट सोसायटी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छोटे बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
हिमालयन एजुकेशन लिटेरेसी प्रोजेक्ट सोसायटी स्कूल जोड़ी में हर वर्ष की भांति वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोसायटी के निर्देशक मनोज कुमार डालिया एवं प्रधानाचार्य जितेंद्र भारती के नेतृत्व में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ, जिसमें प्ले ग्रूप के बच्चों ने कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, स्वेटर दौड़ और जूनियर कक्षा के बच्चों ने बाधा दौड़, भाला फ़ेक, गोला फेंक ,चक्का फेंक, खो-खो, क्रिकेट, वॉली बाल, शतरंज एवं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस मौके पर निदेशक मनोज डालिया ने कहा कि पढाई के साथ खेल जरूरी है ताकि स्वस्थ्य रहने पर ही अच्छी पढाई हो सके। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की व आहवान किया कि बच्चे मोबाइल से दूर रहे व खेल के साथ पढाई पर ध्यान दें। प्रतियोगिता में निदेशक मनोज डालिया ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आंशिका, सानिया रावत, जया कटियार, आराध्या रौंछेला, राधिका रावत, सोनाक्षी, अनन्या और बालक वर्ग में केशव, आशीष थापा, कपिल, अभिषेक, रवि, करन, सार्थ, अक्षत, अर्नव रौंछेला ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रबंधक मनोज कुमार जैन के साथ लविन विकास, हिमांशु झल्डियाल, नितिन शाह, शकुंतला कोली, प्रीति जैन, रीता रौछेला, सुुनयना पंवार, दीप चंद , शिवानी चंद, शाका देवी, मति भूरी देवी एवं अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा।