मसूरी रोटरी क्लब ने आईटीबीपी जवानों के साथ बांटी दिवाली की मिठास।

मसूरी:- मसूरी रोटरी क्लब ने दिवाली के अवसर पर आईटीबीपी अकादमी के जवानों को सम्मानित करते हुए उनके साथ त्योहार की मिठास साझा की। क्लब के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 250 मिठाई के डिब्बे वितरित किए गए, जिससे जवानों के प्रति आभार प्रकट किया गया जो निस्वार्थ भाव से देश की रक्षा में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने सभा को संबोधित किया और रोटरी के विभिन्न सेवा कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि आईटीबीपी ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो दोनों संगठनों के बीच मजबूत संबंध को दर्शाता है। यह आयोजन मुख्य प्रशासनिक ब्लॉक में आयोजित हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने जवानों की बहादुरी और देश सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। कार्यक्रम में आईटीबीपी के आईजी, डीआईजी, कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर को और भी गौरवपूर्ण बना दिया। इस कार्यक्रम में क्लब के कई प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिनमें  मनोरंजन त्रिपाठी, शैलेंद्र करनवाल, एन के साहनी, टी एस मनचंदा, डॉ. प्राची जैन और अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया और जवानों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की। दिवाली का यह आयोजन रोटरी क्लब के लिए न केवल परंपरा का हिस्सा है, बल्कि उन रक्षकों के प्रति आभार भी है जो सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हैं। इस खास मौके पर सभी सदस्यों ने रोटरी की सेवा सर्वाेपरि भावना का प्रदर्शन किया और जवानों व उनके परिवारों के लिए एक सुरक्षित और खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं दीं।