दीपावली पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ जनसंपर्क कर दीपावली की बधाई दी।

मसूरी:-  मसूरी  ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल केे नेतृत्व में मसूरी बाजार में दीपावली मिलन कार्यक्रम पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ किया गया व लंढौर से गांधी चौक तक सभी दुकानदारों सहित राह चलते लोगों व पर्यटकों को दीपावली की बधाई  व शुभकामनाएं दी।
u
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में पहली बार एसोसिएशन ने शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकाल कर व दुकान -दुकान जाकर व्यापारियों को दीपावली की बधाई देने की परंपरा शुरू करी तथा  राह चलते शहर वासियों व पर्यटकों को भी बधाई दी। इस अवसर पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, जोगेंदर सिंह, राजेश शर्मा, राज कुमार, सलीम अहमद, रामू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।