सीएम धामी ने किया बहुउद्देशीय टाउन हॉल एवं पार्किंग का लोकार्पण

मसूरी- सीएम धामी ने 18 करोड़ की लागत से तैयार बहुउद्देशीय टाउन हॉल सहित 32 करोड़ की लागत से तैयार पार्किंग का लोकार्पण किया तथा इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के बेघर लोगों के लिए बनने वाली 5 करोड़ 42 लाख रुपए से बनने वाली हंस कॉलोनी का भूमि पूजन भी किया ।

मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत 144 करोड़ की लागत से डाली जा रही पेयजल लाइनों का भी शिलान्यास सीएम धामी द्वारा किया गया। हंस फाउंडेशन के सहयोग से 84 विस्थापित परिवारों को नगर पालिका परिषद द्वारा आईडीएच भवन के निकट दीगई भूमि पर 5करोड़42 लाख की लागत से बनने वाली हंस कालोनी काभुमिपूजन भी किया।

उल्लेखनीय है कि 18 करोड़ की लागत से बने बहुउद्देशीय टाउन हॉल में 150 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है बहुउद्देशीय टाउन हॉल की तीसरी मंजिल में सभागार का निर्माण किया गया है जिसमें 1000 से 1200 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है ।चौथी मंजिल पर 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी बनाया गया है। टाउन हॉल का 80% स्वामित्व मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण व20% स्वामित्व नगरपालिका का होगा। वही 32 करोड़ की लागत वाली किक्रेंग पार्किंग मैं 212 वाहनों के साथ कैफेटेरिया, लिफ्ट, शौचालय के साथ 3 दुकानों का भी निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी शिरकत की। मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मैं भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री कुशाल राणा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष गोनियाल ने ज्ञापन के माध्यम से कई क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान कराने की मांग की, जिस पर सीएम धामी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगाः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *