मजदूर संघ ने ई रिक्शा संचालन, मजदूरों को आवास व पार्किग देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
मसूरी:- मजदूर संघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को ज्ञापन भेज कर ई रिक्शा संचालन व सिफन कोर्ट के बेघर 80 मजदूर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने व मसूरी स्थित एमडीडीए पार्किग मजदूर संघ को देने की मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 23 जुलाई से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया कि शासन का प्रस्ताव था कि मसूरी में साइकिल रिक्शा के स्थान पर ई रिक्शा का संचालन किया जायेगा लेकिन यह व्यवस्था आज तक नहीं हो पायी जबकि रिक्शा चालक मजदूर इसके लिए तैयार हैं, मुख्यमंत्री से मांग की गई कि शीघ्र ई रिक्शा का संचालन मसूरी में शुरू किया जाय। वही मांग की गई कि रोपवे के नाम पर बेघर किए गये 80 मजदूर परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था की जाय, मंत्री गणेश जोशी ने आईडीएच में मजदूर आवास का शिलान्यास किया था। ज्ञापन में मांग की गई कि बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग वर्ष 1995 से 2023 तक नगर पालिका मजदूर संघ सचिव के नाम पर आवंटित की जाती थी, जो हाथ रिक्शा उन्मूलन के श्रमिकों को पुनर्वासित कर स्वरोजगार के तहत दी जाती थी लेकिन गत नगर पालिका ने यह पार्किग अपने चहेतों को आवंटित कर दी जिससे नगर पालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है। पूर्व में मजदूर संघ को पार्किगं छह लाख तीस हजार प्रति वर्ष के हिसाब से आवंटित की जाती रही लेकिन गत वर्ष मात्र चार लाख दस हजार में यह पार्किग पालिका ने अपने चहेते को दे दी है। मांग की गई कि बेकरी हिल पार्किग पूर्व की भांति मजदूर संघ के सचिव के नाम आवंटित की जाय व वहीं राजस्व हानि की जांच की जाय। ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि अगर सरकार ने मजदूर संघ की मांग का संज्ञान नहीं लिया तो आगामी 23 जुलाई से 25जुलाई तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिं चौहान महामन्त्री संजय टम्टा, विरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

