Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
बचपन प्ले स्कूल मसूरी के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न। - आखर समाचार

बचपन प्ले स्कूल मसूरी के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न।

मसूरी:-बचपन प्ले स्कूल मसूरी के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में स्वस्ति वाचन व गणेश वंदना के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नन्हें मुन्ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।बच्चो की सुंदर प्रस्तुतियो में शिक्षाप्रद कहानियों, कविताओं,नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए,मैं निकला गड्डी ले कर,संस्कृत श्लोकों के उच्चारण सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ शोशल मीडिया से प्रभावित वर्तमान पीढ़ी पर दुष्प्रभाव पर सुंदर नाटिका का मंचन ने सभी को आनन्दित कर दिया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न संस्कृतियों के अनुरूप रैम्प प्रदर्शन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम में बच्चों को वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों एवं खेलो आदि के पुरस्कार भी वितरित किए गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती आभा सैली ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कम समय मे बचपन प्ले स्कूल मसूरी द्वारा नगर में अपनी एक विशेष पहचान बनाने पर बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाध्यापिका सपना गोयल एवं श्लोक गोयल द्वारा संयुक्त रूप से  किया । अनुज तायल द्वारा सभी के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों के साथ देहरादून से डॉ विनोद चंद्र,ऋषिकेश से डॉ कैलाश गोयल,प्रबन्ध समिति के धन प्रकाश अग्रवाल,यशवंत गर्ग,जय गोपाल गर्ग,ए के गर्ग,सतीश ढोंडियाल,राकेश अग्रवाल,डॉ शालिनी गुप्ता, नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को अपने अथक प्रयास से सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिकासपनागोयल,शिक्षिकाप्रीतिपंवार,निशा,ज्योति,पूजा,रकशिन्दा,सहित प्रबंधक सतीश गोयल का विशेष सहयोग रहा।