Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
राज कराते अकादमी की मीना रावत ने रजत पदक जीता। - आखर समाचार

राज कराते अकादमी की मीना रावत ने रजत पदक जीता।

मसूरी:-  राज कराते अकादमी मसूरी की बालिका मीना रावत ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित केआइओ फैडरेशन कप कुमितो में रजत पदक जीत कर उत्तराखंड व मसूरी का नाम रोशन किया।
मसूरी स्थित राज कराते अकादमी के खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित केऊ फेडरेशन कप मे प्रतिभाग किया व अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में मसूरी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 वर्ष 45 किग्रा केडिट वर्ग मे मीना रावत ने कुमिते मे रजत पदक हासिल किया व मसूरी शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में राज करते अकादमी के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंजली 17 वर्ष ,गौरांग चौहान 12वर्ष, सोनम पंवार 21 वर्ष, प्रखर चौधरी 17 वर्ष, श्रीनेश बुटोला 9वर्ष और अद्ववित मित्तल 8वर्ष में प्रतिभाग किया। राज कराते अकादमी के डायरेक्टर हेमराज शर्मा ने मीना रावत को बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार से मसूरी के बच्चे प्रतिभा करते रहे तो एक दिन नेशनल में स्वर्ण पदक हासिल करके लाएंगे व मसूरी का नाम रोशन करेंगे। जिसमे  राज कराते अकादमी के डायरेक्टर शीहान हेमराज शर्मा एशिया कराते फेडरेशन के जज और कराटे कोच मोहित कंसल शामिल रहे।