मसूरी:- उक्रादं के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार के आकस्मिक निधन पर मसूरी में भी शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर राजनैतिक दलों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहर दुःख व्यक्त किया व कहा कि उन्होंने पूरा जीवन उत्तराखंड राज्य निर्माण व उत्तराखंड के हक हकूकों के लिए समर्पित कर दिया व हाल ही में उन्होंने भू कानून को लेकर महत्वपूर्ण आंदोलन किया था।
उक्राद नेता त्रिवेंद्र पंवार के निधन पर राज्य आंदोलनकारी जय प्रकाश उत्तराखंडी ने कहाकि त्रिवेंद्र पंवार के निधन से उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीति को बड़ा आघात लगा है उन्होंने राज्य निर्माण में अहम योगदान दिया व मेरे साथ जेल में रहे। उनके चले जाने से उत्तराखंड के भूकानून आंदोलन, जल ,जंगल, जमीन व हक हकूकों की मांग सहित राज्य हित के सवालों को गहरा आघात लगा है वह क्षेत्रीय राजनीति के शेर थे व उनके जैसा कर्मठ व जनसंघर्ष करने वाला नेता अब हमारे बीच नहीं रहा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार उत्तराखंड के सच्चे हितैषी थे, उन्होंने राज्य निर्माण के साथ ही राज्य बनने के बाद उत्तराखंड की जनता के हितों को लेकर लगातार संघर्ष किया उनके जाने से उत्तराखंड की राजनीति में जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना कठिन होगा। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार का निधन होने से उत्तराखंड को अपूर्णीण क्षति हुई है, तथा दुर्भाग्य पूर्ण है। वे उत्तराखंड के अस्तित्व को बचाने के लिए जूझते रहे, उनके जाने से उत्तराखंड का एक मजबूत खंबा गिर गया। त्रिवेंद्र पंवार उत्तराखंड की दशा व दिशा बनाने वाले सच्चे सचेतक थे, उन्हानें उत्तराखंड की मांग को लेकर संसद में कूदने और पर्चे फेककर देश की राजनीति का ध्यान आकर्षित किया था। इन दिनों भी वह भूकानून को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों सहित आमजन भी को भी गहरा आघात पहुंचा है ।