मसूरी:- शिफन कोर्ट आवास हीन निर्बल समिति ने उप जिलाधिकारी मसूरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें 31 मार्च तक नगर पालिका मसूरी भूमि आवंटित करें वरना एक अप्रैल को समिति शिफन कोर्ट में वापस कब जा कर लेगी। आईडीएच की भूमि को दोषपूर्ण बताते हुए लिखा गया की वहां पर मकान नहीं बन सकते हैं इसलिए वह भूमि हम नहीं लेंगे। हमें अन्यत्र 84 परिवारों को एक ही जगह पर आवास बनाने हेतु जननी आवंटित की जाए। समिति के कुछ सदस्य गैरसैण घेराव हेतु रवाना हो गए हैं वह गांव व मसूरी से अलग-अलग चलकर दर्शन पहुंचेंगे।
धरना 11 वें दिन भी बदस्तूर जारी रहा धरने में संयोजक प्रदीप भंडारी, समाजसेवी पंडित मनीष गुनियाल, कांग्रेस नेता पंकज छेत्री, बिल्लू बाल्मीकि, बालकृष्ण, दशरथ सिंह, आदित्य, सुनील टम्टा, मदन भट्ट, सुन्दर लाल, सुषमा, लक्ष्मी देवी, अंजनी देवी, सविता देवी, विनोद लाल शाह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
