मसूरी:- खटटा पानी तुनेटा गांव जाने वाली पानी की लाइन में पानी कम होने पर जब ग्रामीणों ने पानी की लाइन का परीक्षण किया तो उसमें से छह फुट से अधिक लंबा सांप सड़ी गली स्थित में मिला जब कि लंबे समय में ग्रामीण इसी पानी को पी रहे थे।
खटटा पानी, जोड़ी व तुनेटा गांव की पानी की लाइन में पानी कम आने पर ग्रामीणों ने पानी की लाइन का परीक्षण किया जिसमें देखा गया कि जहां तक पानी ठीक आ रहा था उस लाइन को जोड़ दिया व जिससे आगे पानी कम आ रहा था उस पाइप को खोला व जमीन पर ठोका तो उसमें से छह फुट से अधिक लंबा सांप सडी गली स्थिति में निकला। लेकिन ग्रामीण लंबे समय से इसी पानी को पी रहे थे। ग्रामीण राजवीर रौछेला ने बताया कि गांव की पानी की लाइन में पानी कम होने से ग्रामीणो ने लाइन का परीक्षण किया व जब देखा तो उसमें से सांप निकला। जिसे देख ग्रामीण हैरान रह गये।
खटटा पानी, जोड़ी व तुनेटा गांव की पानी की लाइन में पानी कम आने पर ग्रामीणों ने पानी की लाइन का परीक्षण किया जिसमें देखा गया कि जहां तक पानी ठीक आ रहा था उस लाइन को जोड़ दिया व जिससे आगे पानी कम आ रहा था उस पाइप को खोला व जमीन पर ठोका तो उसमें से छह फुट से अधिक लंबा सांप सडी गली स्थिति में निकला। लेकिन ग्रामीण लंबे समय से इसी पानी को पी रहे थे। ग्रामीण राजवीर रौछेला ने बताया कि गांव की पानी की लाइन में पानी कम होने से ग्रामीणो ने लाइन का परीक्षण किया व जब देखा तो उसमें से सांप निकला। जिसे देख ग्रामीण हैरान रह गये।

