रैली ने उक्राद को मजबूती दी, वहीं प्रदेश में सकारात्मक संदेश गया।तांडव
मसूरी:- उक्रांद के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उक्रांद की तांडव रैली ने पूरे उत्तराखंड को 1994 की याद ताजा कर दी। जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आंदोलनकारी भूकानून व मूल निवास को लेकर सड़कों पर उतरे।
उक्राद संरक्षक ने कहा कि भूकानून व मूल निवास की लडाई बड़ी है यह प्रथम चरण था व उसके बाद दूसरा चरण हर शहर में किया जायेगा। उन्होने कहा कि केदारनाथ में उत्तराखंड का मूल निवासी उक्राद को मत देगा व उक्राद का भविष्य तय करेगा व इसका संदेश पूरे प्रदेश में जायेगा। वहीं उक्राद को नई संजीवनी मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग अन्य राजनैतिक दलों को छोड कर उक्राद में आ रहे है उससे लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उक्राद सत्ता में आयेगी। तभी राज्य व राज्य के लोगों का भला होगा। मसूरी में भी उक्राद की नई कार्यकारणी चुनी गयी व युवाओं को नेतृत्व दिया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केंद्र सिंह तोपवाल, प्रमिला रावत, जबर सिंह पावेल, कमल भंडारी ,प्रदीप भंडारी आदि मौजूद रहे।
मसूरी:- उक्रांद के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उक्रांद की तांडव रैली ने पूरे उत्तराखंड को 1994 की याद ताजा कर दी। जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आंदोलनकारी भूकानून व मूल निवास को लेकर सड़कों पर उतरे।
उक्राद संरक्षक ने कहा कि भूकानून व मूल निवास की लडाई बड़ी है यह प्रथम चरण था व उसके बाद दूसरा चरण हर शहर में किया जायेगा। उन्होने कहा कि केदारनाथ में उत्तराखंड का मूल निवासी उक्राद को मत देगा व उक्राद का भविष्य तय करेगा व इसका संदेश पूरे प्रदेश में जायेगा। वहीं उक्राद को नई संजीवनी मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग अन्य राजनैतिक दलों को छोड कर उक्राद में आ रहे है उससे लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उक्राद सत्ता में आयेगी। तभी राज्य व राज्य के लोगों का भला होगा। मसूरी में भी उक्राद की नई कार्यकारणी चुनी गयी व युवाओं को नेतृत्व दिया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केंद्र सिंह तोपवाल, प्रमिला रावत, जबर सिंह पावेल, कमल भंडारी ,प्रदीप भंडारी आदि मौजूद रहे।

